Madhya Pradesh: नेहरू स्मारक महाविद्यालय में खुली नकल और पैसों की वसूली पर उठे सवाल, वीडियो हुआ वायरल

Madhya Pradesh: रीवा की नेहरू स्मारक महाविद्यालय में खुली नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है आपको बता दे यह वायरल वीडियो रीवा जिले केत्योंथर  विधानसभा क्षेत्र के चाकघाट में संचालित नेहरू स्मारक महाविद्यालय का है जहां खुले आम छात्रों के द्वारा नकल की जा रही थी इस वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा और सुना जा सकता है किस तरह छात्र खुद अपने मुख से बयां कर रहे हैं कि उनसे किस तरह से पैसों की मांग की जाती है और उन्हें खुला नकल कराया जाता है.

रीवा जिले के नेहरू स्मारक महाविद्यालय, चाकघाट में भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा के दौरान गंभीर अनियमितताओं की खबर सामने आई है, परीक्षा केंद्र में आरोप लगा है की, केंद्राध्यक्ष द्वारा खुलेआम नकल करवाई जा रही है, साथ ही परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों से पैसों की वसूली किए जाने के भी आरोप हैं.

परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाते हुए कई अभिभावक और छात्र प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं. इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम उठाने के बजाय मौन साधने की स्थिति बनी हुई है.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन और विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों को इस गंभीर मुद्दे की जांच कर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। छात्रों के भविष्य और शिक्षा की गरिमा को सुरक्षित रखने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की जा रही है. इस वायरल वीडियो की  पुष्टि हम नहीं करते हैं यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जो नेहरू स्मारक महाविद्यालय का बताया जा रहा है.

 

 

Advertisements
Advertisement