अमेठी : पिण्डारा पुलिस चौकी के पास जामो रोड स्थित नहर में 15 वर्षीय किशोर की डूबकर मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. सूचना पर पहुँची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और आवश्यक कार्रवाई शुरू की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिण्डारा महाराज थाना कोतवाली मुसाफिरखाना निवासी शिवम (पुत्र राधेश्याम) अपने दोस्तों के साथ नहर पर गया था. स्नान करते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा. प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत उसके परिवार को सूचना दी और पुलिस को भी सूचित किया.
मौके पर पहुँची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर तलाशी अभियान शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद शिवम का शव नहर से बरामद किया गया. इस हृदयविदारक घटना से परिवार में कोहराम मच गया और गाँव में शोक व्याप्त हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच की जा रही है.