रायपुर से महाकुंभ जा रही बस सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकराई, हादसे में 23 लोग घायल, एक की मौत

गौरेला-वेंकटनगर-अनुपपुर मार्ग पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां श्रद्धालुओं से भरी स्लीपर बस सड़क पर खड़े ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि बस हेल्पर की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अनूपपुर जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

Advertisement

दरअसल गौरेला- वेंकटनगर-अनूपपुर मार्ग मप्र और छग के सीमा पर खैरझिटी के पास यह हादसा हुआ. रायपुर से श्रद्धालुओ को लेकर बस महाकुंभ प्रयागराज जा रहा था. बस गौरेला-वेंकटनगर-अनूपपुर मार्ग में छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश की सीमा के खैरझीटी के पास पहुंचा था मुख्य मार्ग में खड़े कोयले से भरे खराब ट्रेलर से टकरा गया. जिससे बड़े सवार 23 लोग घायल हो गए जबकि बस के हेल्पर की मौत हो गई. वही हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई.

हादसे की जानकारी होते ही मौके पर गौरेला और अनूपपुर से पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल में भेजा साथ ही यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल कराया. वहीं पुलिस प्रशासन मुख्य मार्ग में खड़े ट्रेलर को हाइड्रा के माध्यम से किनारे करने में जुट गई है.

 

Advertisements