छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता को सड़क पर पटककर मारा, गालियां दीं, बोला-चड्‌डा पहनकर घूमते हो

बिलासपुर: जिले में गुंडे-बदमाशों के हौसले इन दिनों बुलंद हो चले हैं. बुधवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन भोजवानी पर एक बदमाश ने हमला कर दिया. इतना ही नहीं बदमाश ने उनके साथ गाली-गलौच भी किया. इसके बाद जमीन पर पटक कर सिर पर पत्थर से हमला कर दिया. मारपीट की घटना की वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानिए पूरा मामला
दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के उपर एक बदमाश ने हमला कर दिया. बदमाश ने बीजेपी नेता के साथ न सिर्फ गाली-गलौच किया बल्कि उनको जमीन पर पटक कर उसके सिर पर पत्थर से वार भी किया. ये पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के रिवर व्यू इलाके की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मारपीट करने वाले शख्स के साथ भोजवानी का कोई पुराना विवाद भी नहीं है. पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मारपीट के पीछे असली वजह क्या है.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस की मानें तो बिलासपुर निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन भोजवानी 5 जून की सुबह चार बजे मॉर्निग वॉक पर निकले थे. इस दौरान वह वॉक करते हुए सिम्स के पीछे रिवर व्यू की ओर चले गए. तभी रिवर व्यू के पास विकाश दुबे नाम का बदमाश उनके साथ गाली गलौच करने लगा. विरोध करने पर उसने अर्जुन भोजवानी पर पत्थर से वार किया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. ये पूरा वाकया पास के सीसीटीवी में कैद हो गया है. वहीं, पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement