Uttar Pradesh: अमेठी में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर का संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर महुआ के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया।मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पहुँची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर कर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।पास में ही मृतक की मोटरसाइकिल भी खड़ी मिली है.फिलहाल परिजनों द्वारा अभी थाने में तहरीर नही दी गई.
दरअसल ये पूरा मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के मल्लेपुर गांव का है जहाँ पास के ही गांव खरगपुर का रहने वाला 38 वर्षीय शिव प्रकाश कोरी पुत्र हेमई एक ईंट भट्ठे पर मुंशी का काम करता है. आज सुबह मल्लेपुर गांव के बाहर बाग में शिव प्रकाश का रस्सी के सहारे लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया।ग्रामीण जब शौच के लिए गए तो उनकी नजर शव पर पड़ी जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।पास में ही मृतक की मोटरसाइकिल भी खड़ी मिली है जिस पर हेलमेट भी लगा हुआ है.
फिलहाल परिजनों की तरफ से अभी तक थाने में तहरीर नही दी गई.बताया जा रहा है कि मृतक मंगलवार से ही लापता था।मृतक यहां तक कैसे पहुँचा उसने आत्महत्या की है या हत्या कर शव को लटकाया गया है ये जांच का विषय है.