कल्पना कीजिए कि आप महिला हैं. एक ऐसी महिला जिसने ट्रेन और बस से सफर किया, कई किलोमीटर दूरी अपने पैरों से पैदल नापी और जन समुद्र से गुजरते हुए प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच पवित्र डुबकी लगाई. अब कल्पना करिए कि ये अत्यंत आध्यात्मिक (और असुरक्षित) पल किसी ने कई एंगल से रिकॉर्ड कर स्पष्ट वीडियो या तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. दुखद है कि ये कोई काल्पनिक सीन नहीं है.
हमने फैक्ट चेक में पाया कि कथित तौर पर महाकुंभ में नहाती और कपड़े बदलती महिलाओं की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया और टेलीग्राम पर शेयर किए गए थे. इनमें से कुछ फोटो को ऐसी अन्य तस्वीरें और वीडियो बेचने के लिए टीजर के रूप में भी इस्तेमाल किया गया.
कुंभलीक्स की डरावनी कहानी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर नदी किनारे नहाती और कपड़े बदलती महिलाओं के वीडियो की बाढ़ आ गई है. इनमें से कई वीडियो ऐसे भी हैं जो महिलाओं के स्नान से संबंधित कथित फुल वीडियो देखने के लिए लोगों को टेलीग्राम की ओर ले जा रहे हैं.
कुछ फेसबुक पेज जो अश्लील सामग्री को बढ़ावा दे रहे हैं, वे “Mahakumbh Ganga Snan Prayagraj” जैसे कैप्शन के साथ लगातार नहाती महिलाओं के वीडियो शेयर कर रहे हैं. कुछ #mahakumbh2025, #gangasnan और #prayagrajkumbh जैसे हैशटैग का उपयोग भी अपने पोस्ट में कर रहे हैं.
ऐसे ही एक वीडियो में एक महिला को नहाते हुए देखा जा सकता है. महिला के कुछ अंग दिख रहे हैं. वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा है, इस बात से अनजान वह महिला नहाना जारी रखती है. वीडियो बना रहा व्यक्ति जानबूझकर जूम करके उसकी रिकॉर्डिंग करता है. ऐसे अकाउंट्स पर पोस्ट किए गए अश्लील दृश्यों का ये सिर्फ एक उदाहरण भर है.
हमने महाकुंभ से संबंधित ट्रेंडिंग कीवर्ड्स के साथ शेयर किए गए कुछ फोटो-वीडियो की खास तौर पर जांच की. हमने पाया कि ये वास्तव में प्रयागराज के नहीं हैं और पुराने हैं जिन्हें इस बड़े धार्मिक आयोजन से संबंधित बताकर शेयर किया जा रहा है. कुछ लोगों ने तो स्नान करती और नदी किनारे कपड़े बदलती महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो का डेटा बैंक भी बना लिया है.
मोनेटाइज्ड किए गए प्राइवेट पल
हमने ऐसे दो टेलीग्राम चैनल पाया जो प्राइवेट ग्रुप्स तक एक्सेस ऑफर कर रहे थे जहां गुप्त तरीके से रिकॉर्ड किए गए महिलाओं के स्नान करने, कपड़े बदलने के वीडियो हैं. ये वीडियो “Ganga river open bathing group”, “Hidden bath videos group” और “Open bath videos group” जैसे नाम वाले ग्रुप में शेयर किए जा रहे हैं. टेलिग्राम सर्च इंजन और एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म टेलीमेट्रियो के मुताबिक भारत में 12 से 18 फरवरी के बीच “open bathing” के सर्च में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है.
इनमें से कई वीडियो और फोटो में महिलाओं को कपड़े बदलते या खुद को तौलिए से ढंकते हुए देखा जा सकता है. ऐसे चैनल तक एक्सेस के लिए 1999 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक बतौर शुल्क लिया जा रहा है.
जब हम इसकी इन्वेस्टिगेशन कर रहे थे, कुछ वैसे टेलीग्राम चैनल डिलीट कर दिए गए थे. महिलाओं के नहाने के वीडियो और फोटो के अलावे ये टेलीग्राम चैनल ऐसे सीसीटीवी फुटेज भी शेयर करते हैं जिनमें डॉक्टर या नर्स महिलाओं के निजी अंगों की जांच या उपचार करते नजर आते हैं.