सोनभद्र: नदी में डूबा पांच साल का मासूम बच्चा, परिवार में मचा कोहराम

सोनभद्र: म्योरपुर थाना क्षेत्र के पतेरीटोला के पास जटखेर नदी में डूबने से एक पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई. यह घटना मंगलवार को हुई, जब बालक अपने दोस्तों के साथ नदी में खेलने गया था।खेलते-खेलते वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा.

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, प्रमोद यादव का पांच वर्षीय पुत्र रितेश यादव अपने दोस्तों के साथ घर से कुछ दूर स्थित जटखेर नदी में खेलने गया था. खेलते-खेलते वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा.

परिजनों का बुरा हाल

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को पानी से निकालकर सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस कार्रवाई

सूचना पाकर सीएचसी पहुंचे एसआई शिवकुमार ने आवश्यक पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है. यह घटना अत्यंत दुखद है और बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को रेखांकित करती है.

Advertisements
Advertisement