ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी उबर अब अपने प्लेटफॉर्म पर ऑटोरिक्शा की राइड में कुछ बड़े बदलाव करने जा ही है. इससे कस्टमर्स की ऑटो की सवारी सस्ती हो सकती है, वहीं ऑटोरिक्शा चालकों को भी कमाई के मामले में फायदा मिल सकता है.
दरअसल उबर ने प्लान बनाया है कि वह उसके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले ऑटोरिक्शा चालकों से कोई कमीशन नहीं लेगी. इसके बजाय अब वह ऑटोरिक्शा चालकों को सब्सक्रिप्शन बेस पर अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने देगी. इससे ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स को कमाई में फायदा पहुंचने की उम्मीद है.
सिर्फ कैश में होगा पेमेंट
उबर ने ये भी साफ कर दिया है कि अगर यूजर्स उसके प्लेटफॉर्म पर ऑटोरिक्शा राइड की बुकिंग करते हैं, तो उसमें उन्हें सिर्फ कैश पेमेंट का ही ऑप्शन मिलेगा. दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू जैसे शहरों में जहां उबर अपने प्लेटफॉर्म पर ऑटोरिक्शा बुकिंग का ऑप्शन देती है, वहां अक्सर ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स की ओर से राइड कैंसिल करने या कैश में पेमेंट की डिमांड करने जैसे ट्रेंड्स को देखा गया है. संभवतया यही वो वजह है जिसके चलते उबर ने ऑटोरिक्शा राइड के लिए ये बड़े फैसले लिए हैं.
Rapido से मिल रही कड़ी टक्कर
उबर के ऑटोरिक्शा राइड के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल पर जाने के पीछे की बड़ी वजह उसे बाजार में रैपिडो से मिल रही चुनौती को माना जा सकता है. रैपिडो ने हाल में बाइक टैक्सी से आगे बढ़कर अपनी सेवा का विस्तार किया है. अब वह अपने प्लेटफॉर्म पर ऑटोरिक्शा राइड ऑफर कर रही है, जिसके लिए ड्राइवर्स से एक सब्सक्रिप्शन फीस ले रही है. कुछ इसी तरह का कॉन्सेप्ट बेंगलुरू की ऑटोरिक्शा बुकिंग सर्विस ‘नम्मा यात्री’ ने भी अपनाया हुआ है. इसके चलते ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स इन प्लेटफॉर्म आने वाली बुकिंग को तरजीह दे रहे हैं.
उबर की ओर से कहा गया है कि कंपनी ऑटोरिक्शा चालकों के लिए सब्सक्रिप्शन-आधारित मॉडल पर शिफ्ट हो रही है. ये इंडस्ट्री का ट्रेंड है और हम भी उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. कंपनी ने एक अलग ब्लॉग में कहा कि उबर अपने नए ऑटो मॉडल के साथ एक बड़ा बदलाव कर रहा है. यह बदलाव एसएएएस (सॉफ्टवेयर-ए-ए-सर्विस) की ओर है. उबर आपको नजदीकी ड्राइवरों से जोड़ेगी, लेकिन यह सेवा उबर से अलग होगी.
कंपनी के मुताबिक अब ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स से कोई कमीशन नहीं लिया जाएगा और उबर उन्हें केवल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगी. उबर अब बुकिंग रद्द करने का कोई शुल्क नहीं लेगी. उबर अब सिर्फ किराये के बारे में सुझाव देगी लेकिन अंतिम राशि ड्राइवर और यात्री खुद तय करेंगे.