Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, यहां अब भगवान का मंदिर भी चोरों से सुरक्षित नहीं है. पुलिस को चुनौती देते हुए चोर मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, बुधवार को मंदिर में चोरी का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़ा किया है.
घटना कोतवाली नगर के शास्त्री नगर स्थित हनुमान मंदिर की है. जहां में रविवार की रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने मंदिर से मूर्तियां और संगीत के सामान चुरा लिए। मंगलवार रात करीब 11:30 बजे की है. चोरों की करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में चोरों की पहचान भी स्पष्ट रूप से दिख रही है।मंदिर संचालक की शिकायत पर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. चोरी की कीमत हजारों रुपए आंकी जा रही है.
नगर कोतवाली पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है.