Madhya Pradesh: कटनी के कोतवाली थाना अंतर्गत द्वारा ग्राम के पास नेशनल हाइवे पर प्रयागराज से हैदराबाद की तरफ जा रही यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के वक्त बस में 25 से 30 यात्री सवार बताए जा थे. ग्रामीणों की मदद से ट्रैफिक ओर कोतवाली पुलिस बल ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकला इस घटना में आधा दर्जन लोगों को चोटें आई है जिसमें से एक को कटनी जिला अस्पताल में एंबुलेंस की सहायता से भर्ती कराया गया.
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि, यह बस प्रयागराज महाकुंभ से हैदराबाद की तरफ जा रही थी तभी कोतवाली थाना क्षेत्र द्वारा ग्राम के पास नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित हो पलट गई जिसमें 25 से 30 लोग सवार थे जिसमें आधा दर्जन लोग सवार थे जिसमें से 5 से 6 लोगों को चोटें आई है, जिसमें से एक यात्री को एबुलेश की सहायता से जिला अस्पताल लगाया गया, जहां यात्री का उपचार कर उस घायल यात्री को दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार सभी यात्रियों के साथ अन्य बस से हैदराबाद के लिए रवाना करा दिया गया है. इस बस हादसे में अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद कोतवाली और ट्रैफिक पुलिस बल ने पलटी बस को क्रेन से उठवा सड़क पर लगे लबे जाम को खुलवाया.