Left Banner
Right Banner

सहारनपुर : कार दुर्घटना में घायल हुआ दंपती…. फिर मौका देख पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या और आंखें मूंदकर लेट गया

सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में एक क्रेटा कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली, जिसमें देवबंद निवासी अना शरीफ मृत पड़ी थी और उसका पति समीर गंभीर हालत में था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि अना शरीफ की मौत सड़क हादसे से नहीं, बल्कि गला घोंटकर की गई थी.

मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने के कारण उनकी बेटी की हत्या की गई. उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर अना के पति समीर, उसकी सास अफ्शा, ससुर जमाल नासिर और देवर सनफ के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया.

 

मृतका के पिता ने बताया कि अना की शादी साढ़े तीन साल पहले समीर से हुई थी और शादी के बाद से ससुरालवाले कार की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे.पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया और रिपोर्ट के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement