Uttar Pradesh: सहारनपुर स्कूल बस और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर, बस में लगी आग

Uttar Pradesh: सहारनपुर बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-सुंदरपुर मार्ग पर एक स्कूल बस की टक्कर ट्रैक्टर-ट्राली से हो गई. इस भीषण हादसे में स्कूल बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें आग लग गई. गनीमत रही कि हादसे के समय बस में चालक के अलावा कोई भी विद्यार्थी या अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था.

Advertisement

यह घटना गांव मदनपुरा के पास हुई, जब ग्रीन हेवन इंग्लिश एकेडमी की बस स्कूल परिसर से बाहर निकलते ही एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया और उसमें आग लग गई. स्कूल के सामने स्थित धर्म कांटे पर मौजूद सुबारिक और उनके साथियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बस चालक को बाहर निकाला और आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन स्कूल प्रबंधन के पास आग बुझाने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं थे, जिससे देखते ही देखते बस आग की लपटों में घिरकर जलकर नष्ट हो गई.

इस हादसे में बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है.

Advertisements