बिहार के रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के धरकंधा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पारिवारिक रंजिश के चलते नेहा देवी नाम की महिला ने पहले 3 साल के भांजे सत्यम को दूध में जहर देकर मार डाला, फिर 4 महीने के बच्चे को पटककर मौत के घाट उतार दिया.
14 फरवरी को 3 वर्षीय सत्यम की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने शक जताया और पुलिस में मामला दर्ज कराया. जांच के दौरान पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी नेहा देवी ने दोनों बच्चों की हत्या करने की बात कबूल लिया. घटना के सामने आने के बाद मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामी ने जहर देकर भांजे को मारा
आरोपी नेहा देवी ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले उसने खुशबू कुमारी के 4 महीने के बेटे को पटककर मार दिया था, लेकिन परिवार ने इसे ठंड से मौत बता दिया. इसके बाद 3 साल के सत्यम को भी दूध में जहर देकर मार दिया गया.
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया
इस घटना पर दिनारा पुलिस ने नेहा देवी और मृतक बच्चों की चचेरी नानी गुलाबों देवी को गिरफ्तार कर लिया. बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि यह पूरी वारदात पारिवारिक रंजिश का नतीजा थी.