मंगलवार को एक शख्स ने पत्नी से झगड़े के बाद खतरनाक कदम उठा लिया. पत्नी से नाराज शख्स ने पहले शराब पी और उसके बाद वह बिजली के हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया. शख्स को टावर से उतारने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
टावर से देने लगा धमकी:
पूरी घटना भिलाई के गनियारी गांव की है. यहां होरीलाल नामक शख्स अपने ससुराल आया था. ससुराल में उसका पत्नी से विवाद हो गया. विवाद से वह काफी असहज महसूस कर रहा था. उसके बाद उसने शराब पी और हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया. यहां से वह आत्महत्या की धमकी देने लगा. गांव वालों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन युवक नहीं माना. उसके बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने युवक को की समझाने की कोशिश:
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस आरक्षक कुंदन सिंह ने होरीलाल को समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक नहीं माना. उसके बाद कुंदन सिंह ने होरीलाल की पत्नी को बुलाया. तब जाकर होरीलाल नॉर्मल हुआ. उसने पुलिस के सामने शर्त रखी कि उसकी पत्नी उसके साथ घर चलेगी तभी वह टावर से उतरेगा. पुलिस के समझाने के बाद होरीलाल की पत्नी ने कहा कि वह उसके साथ घर जाएगी. तब जाकर वह थोड़ा नॉर्मल हुआ.
युवक ने पुलिस के सामने रखी शर्त:
इसके बाद भी होरीलाल का ड्रामा खत्म नहीं हुआ. उसने पुलिस के सामने शर्त रखी कि वह मौके से चले जाए. जिसके बाद ही वह उतरेगा. युवक की इस शर्त पर पुलिस आरक्षक कुंदन सिंह ने दिमाग लगाया. उसने दूसरे युवक की शर्ट ली और अपनी वर्दी उतारकर वह उसकी शर्ट पहन लिया. जिसके बाद होरीलाल को यकीन हो गया कि पुलिस चली गई है. तब जाकर होरीलाल हाईटेंशन टावर से धीरे धीरे उतर गया.