‘सास देती है टॉर्चर, हत्या कैसे करूं…’, बहू ने डॉक्टर को किया WhatsApp पर मैसेज, मांगी जान से मार डालने की दवा

सास-बहू का रिश्ता ऐसा होता है जिसमें खटास-मिठास दोनों ही होते हैं. लेकिन कर्नाटक के बेंगलुरु में एक बहू को अपनी सास से इस कदर नफरत हो गई कि वो उनकी जान की प्यासी हो गई. बहू ने एक डॉक्टर को WhatsApp पर मैसेज करके पूछा कि किस दवा से सास की हत्या की जा सकती है. महिला का मैसेज पढ़ डॉक्टर के पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. हालांकि, महिला कौन है, वो नहीं जानते क्योंकि उसने सारे मैसेज डिलीट करके डॉक्टर का नंबर ब्लॉक कर दिया.

Advertisement

डॉक्टर ने महिला के मैसेज डिलीट करने से पहले ही उसके स्क्रीनशॉट रख लिए थे. वही स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुए हैं. डॉक्टर ने पुलिस को ये भी बताया कि वो सामाजिक और राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं. उन्होंने संदेह जताया है कि यह एक साजिश भी हो सकती है.

पुलिस को डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया- कुछ दिन पहले मुझे इंस्टाग्राम पर सहाना नामक महिला ने फॉलो किया. वहां उसने मरीज बनकर मुझसे बात की और मेरा फोन नंबर मांगा. मैंने भी उसे फोन नंबर दे दिया. इसके बाद 17 फरवरी को सहाना का मेरे WhatsApp पर मैसेज आया. इसमें सहाना ने जो भी बात की वो कुछ इस प्रकार है…

सहाना- हेलो! मैं आपसे कुछ कहना चाहती हूं, लेकिन डर है कि कहीं आप मुझ पर चिल्ला न दें. डॉक्टर- बताओ क्या कहना चाहती हो? सहाना- मुझे बताने में डर लग रहा है. डॉक्टर- डरो नहीं, बताओ मुझे. सहाना- मुझे कोई ऐसी दवा बताओ जिससे मैं मेरी सास की हत्या कर सकूं डॉक्टर- हत्या? मगर क्यों? सहाना- मेरी सास मुझे बहुत प्रताड़ित करती है. मैं उनका और टॉर्चर नहीं झेल सकतीय डॉक्टर- हम डॉक्टर हैं, हमारा काम जान बचाना है. न कि किसी की जान लेना

साजिश का हो रहा संदेह

डॉक्टर ने बताया- इसके सहाना नामक उस महिला ने सारे चैट डिलीट कर दिए. मेरा फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया. लेकिन उससे पहले ही मैंने सारे स्क्रीनशॉट ले लिए थे. संजयनगर थाने की पुलिस डॉक्टर की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली है. मामले की जांच जारी है. डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया- मैं नहीं जानता कि वो महिला कौन है. हो सकता है ये मेरे खिलाफ कोई साजिश हो. क्योंकि मैं राजनीतिक और सामाजिक रूप से सक्रिय हूं. मैंने पहले भी विजयपुरा से विधायक का चुनाव लड़ा था.

Advertisements