छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रसिद्ध किले, ऐतिहासिक सफर के लिए बनाएं घूमने का प्लान..

छत्रपति शिवाजी महाराज भारतीय इतिहास के महानतम सम्राटों में से एक थे. उनका जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी किले में हुआ था. शिवाजी महाराज ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए कई युद्ध लड़े और हर युद्ध में विजय प्राप्त की. उन्होंने पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी. शिवाजी महाराज का सैन्य संगठन बहुत ही मजबूत था.

Advertisement

शिवाजी महाराज ने कई किलों का निर्माण किया था. उन्होंने किलों के माध्यम से अपने राज्य की सुरक्षा को सुनिश्चित किया. महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज के जुड़े कई किले हैं. आप भी यहां घूमने के लिए जा सकते हैं.

सिंधुदुर्ग किला

सिंधुदुर्ग किले का निर्माण 1664-67 ई. में महान मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज ने कराया था. यह महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में अरब सागर में स्थित है. इसे “समुद्री किला” के नाम से भी जाना जाता है. चारों ओर से पानी और चट्टानों से घिरा ये किला बहुत ही शानदार है. सिंधुदुर्ग किला 48 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है. किले से समुद्र और आसपास के क्षेत्र के अद्भुत दृश्य भी दिखाई देते हैं. किले तक पहुंचने के लिए आपको नौका की सवारी करना होगी. किले में शिवाजी महाराज को समर्पित एक मंदिर भी है, जिसे राजाराम ने बनवाया था.

रायगढ़ फोर्ट

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध रायगढ़ दुर्ग को निर्माण छत्रपति शिवाजी महाराज ने किया था. इस जगह का प्राचीन नाम रायपुर भी था. मुंबई के ठीक दक्षिण में महाराष्ट्र में स्थित है. यह कोंकण समुद्र तटीय मैदान का हिस्सा है और लहरदार और आड़ी-तिरछी पहाड़ियों वाला है. आप इस किले को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. रायगढ़ किले में रोप-वे की सुविधा उपलब्ध है, जिससे जमीन से किले तक कुछ ही मिनटों में पहुंचा जा सकता है. इस किले में एक झील भी है जिसे ‘गंगा सागर झील’ के नाम से जाना जाता है. ऊंचाई पर स्थित इस किले से प्रकृति के सुंदर दृश्य देखने को मिलते हैं.

शिवनेरी फोर्ट

शिवनेरी किला महाराष्ट्र के पुणे जिले में जुन्नार के पास स्थित एक प्राचीन सैन्य किला है. शिवनेरी किला भारत में एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल है, यहां छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मस्थान है. किला एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. यह किला चारों तरफ से खड़ी चट्टानों से घिरा हुआ है. किले के परिसर के कई पानी के टैंक और कुएं हैं. इस किले को घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का है. इस समय यहां का मौसम सही रहता है.

प्रतापगढ़ किला

प्रतापगढ़ किला सतारा जिले में स्थित एक पहाड़ी किला है. महाबलेश्वर हिल स्टेशन से ये किला 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अब ये एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. किले का ऐतिहासिक महत्व प्रतापगढ़ की युद्ध की वजह से है, जो 1659 में छत्रपति शिवाजी महाराज और बीजापुर सल्तनत के जनरल अफजल खान के बीच यहां हुआ था. यहां घूमने का सही समय अक्टूबर से लेकर जून तक का होता है. पुणे से महाबलेश्वर और भी यहां से प्रतापगढ़ किले के लिए बस या टैक्सी ले सकते हैं.

तोरणा फोर्ट

तोरण किला इसप्रचंडगडके नाम से भी जाना जाता है. यह महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित एक बड़ा किला है. सोलह वर्ष की उम्र में शिवाजी महाराज ने इस किले पर कब्जा किया था. शिवाजी ने किले ‘प्रचंडगड’ का नाम बदलकर तोरणा रख दिया. किले तक पहुंचने के लिएहाईकिंग, ट्रेकिंग और कैंपिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं. अगर आप महाबलेश्वर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस किलो को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.

अक्टूबर से मार्च तक के ठंडे महीनों के दौरान यहां घूमने जाने का सही समय होता है. यह किला 4603 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इसलिए ये पुणे जिले का सबसे ऊंचा किला है. तोरणा फोर्ट जाने के लिए ट्रैकिंग करनी होती है.

Advertisements