Left Banner
Right Banner

तीन साल से लापता युवक का शव मिला घर के पीछे

कांकेर। जिले के चारामा थानाक्षेत्र में तीन साल से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की लाश बुधवार को घर के पीछे पेड़ से लटकी हुई मिली थी। मृतक का नाम पुलिस द्वारा दिनेश कुमार निषाद बताया जा रहा है। लापता युवक गांव कब पहुंचा? उसने सुसाइड किया या उसकी हत्या हुई? इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।

परिजनों के अनुसार, दिनेश की मां बुधवार तड़के करीब 3 बजे शौच के लिए बाहर निकलीं, तभी उन्होंने घर के दरवाजे के पास उसका बैग पड़ा देखा। इसके बाद जब परिवारजन युवक को खोजने लगे, तो उसका शव खेत में स्थित एक पेड़ से लटका मिला। घटनास्थल पर पानी की बोतल, जूते और गमछा भी बरामद किया गया है। हालांकि, युवक की मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवारों ने जानकारी लेने पर बताया कि दिनेश निषाद ड्राइवर का काम करता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह आत्महत्या है या फिर इसमें कोई अन्य साजिश शामिल है।

Advertisements
Advertisement