Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना: वाहन चालकों को चार माह से नहीं मिला भुगतान, वाहन की चाबी डीएम को देने पहुंचे चालक

डिंडोरी: मध्यप्रदेश की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार आदिवासी जिला डिंडोरी में दम तोड़ती नजर आ रहीं है. आलम यह हैं कि, वाहन चालकों को बीते चार महीने से सरकार से भुगतान नहीं मिला हैं जिसके चलते अब वाहन चालक अपने अपने वाहनों की चाबी कलेक्टर को सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे.

Advertisement

वाहन चालकों ने कलेक्टर डिंडोरी को लिखे पत्र के माध्यम से जानकारी दी हैं कि डिंडोरी जिला के समस्त वाहन चालक राशन आपके द्वार ग्राम योजना के वाहन चालक है, वाहन चालक समस्त गाड़ियों की चाबी सौंपने आए आए हैं. पत्र के माध्यम से वाहन चालकों ने कलेक्टर को जानकारी दी हैं कि विगत चार माह से वाहन चालकों का भुगतान नहीं हुआ हैं जिसके चलते उन्हें बैंक वालों से मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा हैं, वाहन चालकों की बैंक किस्त भी लगातार ड्यू हैं जिसके चलते उन्हें वाहन की किस्त चुकाने और अपना परिवार चलाने में आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं.

जानकारी अनुसार यह योजना मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में शुरू की गई थीं. इस योजना का मकसद उन इलाकों में राशन पहुंचाना था जिन गांव से राशन दुकान की दूरी अधिक थीं इस योजना से ग्रामीण इलाकों के लोगों को राशन के लिए आवागमन की कठिनाइयों से मुक्ति मिली थी. लेकिन गाड़ी न चलने से ग्रामीण इलाकों के लोगों को परेशानी फिर से बढ़ने की संभावना बढ़ गई हैं.

Advertisements