सीधी: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला और लड़की गंभीर रूप से घायल

Madhya Pradesh: सीधी जिले के कमर्जी थाना अंतर्गत ग्राम बरिगवा में बुधवार शाम एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क किनारे बैठे दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

घटना शाम करीब 4 बजे की है, जब सुगंधा पटेल और आरती पटेल अपने घर के बाहर बैठी थीं. इसी दौरान एक अज्ञात बाइक सवार तेज गति से आया और अनियंत्रित होकर उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया.

घटना की जानकारी मिलते ही कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि दोनों घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है, वहीं, पुलिस अज्ञात बाइक सवार की तलाश कर रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक बहुत तेज गति में थी और अचानक संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बाइक चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisements