Left Banner
Right Banner

लखीमपुर खीरी: दस साल से लापता पति की तलाश में बेटे को लेकर भटक रही महिला, जेठ ने घर से निकाला

लखीमपुर खीरी: जिले के सिंगहि थाना क्षेत्र की एक महिला का पति 10 साल से लापता है. उसका अब तक कोई पता नहीं चला है. महिला का आरोप है कि उसके जेठ ने पति के हिस्से की जमीन पर कब्जा कर उसे घर से निकाल दिया.

लखीमपुर खीरी के सिंगाही थाना क्षेत्र के सूरत नगर गांव निवासी युवक करीब दस साल से लापता है. उसकी पत्नी अपने बेटे को लेकर उसकी तलाश में दर दर भटक रही है. महिला का आरोप है कि जेठ ने उसकी जमीन पर कब्जा करके उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया.

 

सिंगाही थाना क्षेत्र में सूरत नगर गांव निवासी रामदुलारी पत्नी कैलाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति कैलाश करीब दस वर्षों पूर्व अचानक लापता हो गया था. उस समय वह अपने मायके में थी. उसके जेठ नरेश ने बताया कि उसका पति कहीं चला गया है. सूचना पर वह अपने बच्चे को लेकर ससुराल पहुंची और पूछताछ की पर पति का पता नहीं चल सका. पीड़िता ने थाना सिंगाही में प्रार्थना पत्र दिया। पर रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी.

जमीन पर कब्ज़ा कर घर से निकाला

इसके बाद उसने उच्च अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी. इधर करीब दो वर्ष पूर्व जेठ नरेश और जेठानी गुड्डी ने रामदुलारी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. आरोप है कि, उसके पति के नाम की जमीन पर भी जेठ नरेश ने कब्जा करके उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है.

पीड़िता ने जेठ पर लगाया पति को गायब करने का आरोप 

पीड़िता अपने दस वर्षीय बच्चे सचिन को लेकर दर दर भटक रही है. पीड़िता रामदुलारी का आरोप है कि उसके जेठ ने ही उसके पति को जमीन के लिए गायब कराया है. एसओ अजीत कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर मिली थी. गुमशुदगी भी लिखी है, जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement