Left Banner
Right Banner

रीवा में छात्र के गुटों में मारपीट : वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने लिया एक्शन, दो गिरफ्तार

रीवा: शहर में छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में एक दर्जन छात्र एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लिया है और मारपीट में शामिल आरोपियों की पहचान कर उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, यह वायरल वीडियो शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अस्पताल चौराहे का बताया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि एक दिन पहले पत्रकारिता महाविद्यालय के छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. घटना वाले दिन किसी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई थी, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद आज दूसरे दिन फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत की, जिस पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है और दो को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बताया गया कि छात्र गुटों के बीच यह विवाद आपसी रंजिश के चलते हुआ था. फिलहाल फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने जानकारी दी कि कल एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अस्पताल चौराहे पर दो गुटों में लड़ाई हो रही थी और जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि पत्रकारिता महाविद्यालय के छात्र वहीं के थे. जिन्होंने आपस में लड़ाई की थी. कल तक कोई भी थाने में रिपोर्ट करने नहीं आया था. अब पुलिस ने जानकारी जुटाई और फिर आज प्रार्थी रिपोर्ट करने थाने आया है और हमने इसमें आरोपियों की पहचान भी कर ली है और हमने दो आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है.

Advertisements
Advertisement