Advertisement
सतना : मध्य प्रदेश के मैहर में एनएच-30 पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. मैहर-अमरपाटन मार्ग के नरौरा में कुंभ स्नान से लौट रहे उपाध्याय परिवार की एसयूवी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई.
हादसे में सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी सुनील उपाध्याय, उनकी पत्नी और एक अन्य महिला की मौके पर ही मौत हो गई. उनका बड़ा बेटा और एक रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार, परिवार प्रयागराज से मुंबई पलावा जा रहा था. एसयूवी की ट्रक से टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisements