सतना : शराबी ट्रक चालक ने मचाया हंगामा, पुलिस को कुचलने की दी धमकी, फिर…

 

सतना : सतना में मंगलवार की देर रात एक शराबी ट्रक चालक ने बगहा बाईपास पर जमकर हंगामा मचाया. पुलिस ने उसे शहर में ट्रक ले जाने से मना किया. इस पर नशे में धुत चालक ने पुलिसकर्मियों को ट्रक से कुचलने की धमकी दे दी.

Advertisement

 

चालक ने बाईपास पर दूसरे वाहनों को भी रोकने का प्रयास किया. पुलिसकर्मियों ने पहले चालक को समझाने का प्रयास किया. जब वह नहीं माना, तो पुलिस को सख्ती करनी पड़ी. कई प्रयासों के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया.

सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि चालक को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया. इसके बाद हाईवे पर यातायात सामान्य हो गया.

Advertisements