Left Banner
Right Banner

हाथरस: शादी समारोह से लौट रहे ऑटो सवार बस से टकराए, दो की मौत, 9 घायल

 

हाथरस में बुधवार शाम 4 बजे के करीब आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, हादसे में एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई, और 9 लोग हादसे में घायल हो गए.

मृतकों की पहचान 35 वर्षीय अनीता (पत्नी वीरू), निवासी छावनी कोठी, गोवर्धनपुरा, कोटा (राजस्थान) और 12 वर्षीय नैना (पुत्री गुलाबसिंह), निवासी महताब रोड, आगरा के रूप में हुई है. हादसे में अनीता का तीन वर्षीय बेटा कृष्णा भी घायल हुआ है. अन्य घायलों में आदित्य, पायल, सूर्या, अंजू, काजल और राशि शामिल हैं. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद ले जाया गया, जहां से तीन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

यह दुर्घटना हाथरस जिले के थाना कोतवाली चंदपा क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर स्थित गांव केवलगढ़ी के पास शाम 4 भजे के करीब हुई, जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार लोग हाथरस में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस आगरा लौट रहे थे. इसी दौरान आगरा से अलीगढ़ की ओर जा रही रोडवेज बस से ऑटो की टक्कर हो गई.

Advertisements
Advertisement