फ्लाइट के अंदर शराब पी रहा था यात्री, एयरहोस्टेस ने टोका तो शुरू हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

फ्लाइट के अंदर यात्रियों की अजीबोगरीब हरकतों की कई खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सामने आया है. यहां गुरुवार को दोपहर साढ़े बारह बजे इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट 6E-434 ने उड़ान भरी. फ्लाइट को चेन्नई एयरपोर्ट जाना था. सब कुछ सही चल रहा था. लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों में फ्लाइट के अंदर पैसेंजर ने ऐसी हरकत कर दी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

यात्रा के दौरान एयरहोस्टेस ने देखा कि एक यात्री सरेआम फ्लाइट के अंदर शराब पी रहा है. यह देखते ही एयरहोस्टेस सन्न रह गई. उसने यात्री से कहा कि आप फ्लाइट के अंदर शराब नहीं पी सकते. ये नियमों के खिलाफ है. यात्री ने उसकी बात को अनसुना किया और शराब पीता रहा. एयरहोस्टेस ने फिर दूसरे क्रू मेंबर्स को इस बारे में बताया. बाकी स्टाफ ने भी यात्री को टोका तो वह बदसलूकी पर उतर आया.

यात्री ने फ्लाइट क्रू मेंबर्स से लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया. स्टाफ ने पायलट को इस बारे में बताया. पायलट ने तुरंत इसकी सूचना चेन्नई एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल के जरिए सीआईएसएफ को दी. इस दौरान पूरी यात्रा में यात्री ने जमकर हंगामा किया. दोपहर करीब 3:20 बजे जब चेन्नई एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड हुई तो सीआईएसएफ टीम ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी यात्री की पहचान एसाक्कीअप्पन के रूप में हुई है. एयरलाइंस की शिकायत पर एस-2 पुलिस स्टेशन में आरोपी यात्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

डोमेस्टिक फ्लाइट में शराब प्रतिबंधित

एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्री फ्लाइट के दौरान शराब पी रहा था. चूंकि डोमेस्टिक फ्लाइट में शराब प्रतिबंधित है, लिहाजा फ्लाइट के क्रू ने आरोपी यात्री से शराब पीने के लिए मना दिया. जिसके बाद, इस यात्री ने क्रू के साथ बदसलूखी शुरू कर दी. तमाम कोशिशों के बावजूद जब यह यात्री नहीं माना तो क्रू ने इसकी जानकारी फ्लाइट के पायलट को दी. वहीं चेन्नई एयरपेार्ट पर फ्लाइट लैंड होते ही उसे पुलिस को सौंप दिया गया.
एयरपोर्ट सुरक्षा जांच पर खड़े हुए कई सवाल

नियमानुसार किसी भी यात्री को फ्लाइट में कोई भी ऐसी चीज ले जाने की मनाही है, जो ज्वलनशील हो. कोई भी यात्री अपने केबिन बैगेज में शराब नहीं ले जा सकता है. इन दोनों बातों को सुनिश्ति करने के लिए सीआईएसएफ सभी यात्रियों की फिजिकल और केबिन बैगेज की सघन तलाशी लेती है. ऐसे में सवाल यह है कि सघन तलाशी के बावजूद यह यात्री शराब लेकर फ्लाइट में जाने कैसे कामयाब हो गया.

Advertisements