Left Banner
Right Banner

Rekha Gupta Delhi CM: कौन हैं रेखा गुप्ता, जो बनीं दिल्ली की सीएम, ऐसा रहा है सियासी सफर

रेखा गुप्ता दिल्ली की नई सीएम होंगी. विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है. गुरुवार को रामलीला मैदान में होने वाले समारोह में वो सीएम पद की शपथ लेंगी. उनके साथ 6 मंत्री भी शपथ लेंगे. वो दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनी गई हैं. उनका जन्म 19 जुलाई 1974 को हरियाणा के जुलाना में हुआ था. रेखा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है. बाद में मैनेजमेंट एंड आर्ट्स में मास्टर्स किया.

रेखा गुप्ता ने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1993 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की. 1996-1997 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष बनीं. 2007 और 2012 में उत्तरी पीतमपुरा (वार्ड 54) से निगम पार्षद के रूप में चुनी गईं. इसके बाद 2022 में दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर पद के लिए BJP की उम्मीदवार के रूप में नामित की गईं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में शालीमार बाग से विधायक चुनी गई हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार को 29,595 मतों से हराया. रेखा गुप्ता ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता को दिया था. उन्होंने कहा, दिल्ली के लोग विकास की उम्मीद करते हैं.

रेखा गुप्ता की उपलब्धियां

रेखा गुप्ता ने अपनी सियासी सफर में महिला कल्याण, शिक्षा सुधार और सामुदायिक विकास पर फोकस रखा है. उन्होंने अपने क्षेत्र में स्विमिंग पूल, जिम, पुस्तकालय और सामुदायिक हॉल जैसी सुविधाओं दी हैं. इसके अलावा उन्होंने महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों की शुरुआत की. महिला भ्रूण हत्या और बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियानों का संचालन किया.

 

 

Advertisements
Advertisement