सपा की महापंचायत में सूरज सिंह का भाजपा पर बोला हमला, कहा-संविधान में छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रही है बीजेपी

गोण्डा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर एक माह के पीडीए पखवाड़ा की महापंचायत की सभा में समाजवादी पार्टी गोंडा सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सूरज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान में छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रही है और पीडीए समाज के आरक्षण पर डाका डालने की साजिश कर रही है. सूरज सिंह ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीडीए के महानायक अखिलेश यादव ने संविधान में छेड़छाड़ के खिलाफ बीड़ा उठाया है.

Advertisement

 

सूरज सिंह ने पीडीए के बारे में बताया कि इसका मतलब पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक और समाजवादी अगड़ा है, जो पीड़ित और शोषित लोगों के हक के लिए संघर्ष कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी किसी को भी अन्याय नहीं करने देगी और हमेशा शोषित वर्ग के साथ खड़ी रहेगी.

 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि यदि समाजवादी पार्टी सरकार में आई, तो हर महिला को समाजवादी पेंशन के रूप में ₹2000 प्रति माह दिया जाएगा. इसके अलावा, लैपटॉप वितरण, कन्या विद्या धन, लोहिया आवास योजना, लोहिया ग्राम योजना, जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना को पुनः शुरू किया जाएगा। महिला हेल्पलाइन 1090, 102-108 एम्बुलेंस सेवाओं को और बेहतर किया जाएगा.

 

महाकुम्भ भगदड़ में मृत ननकन के परिजनों को सहायता राशि दी गई, जिनकी मौत रूपईडीह निवासी व्यक्ति की थी. बुधवार को मृतक की पत्नी को सहायता राशि प्रदान की गई. सूरज सिंह ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि पीडीए व्यक्ति की मृत्यु के बाद भाजपा नेताओं ने मृतक के परिजनों का हाल-चाल तक नहीं लिया.

Advertisements