गाजियाबाद: नगर पालिका की बड़ी लापरवाही, गड्ढे में गिरने से तीन साल के मासूम की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 

गाजियाबाद के लोनी में नगर पालिका की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली. पूर्वी संगम विहार कॉलोनी में सीवर लाइन के लिए खोदे गए खुले गड्ढे में गिरकर 3 वर्षीय अनस की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे से इलाके में गम और गुस्से का माहौल बना हुआ है.

मृतक अनस, पुत्र अथर गुरुवार सुबह 10:30 बजे अपने घर के बाहर खेल रहा था. जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. तीन घंटे की खोजबीन के बाद इलाके की नहर रोड के पास गड्ढे में उसकी टोपी तैरती दिखी. परिजनों ने गड्ढे में झांककर देखा, तो मासूम का शव अंदर पड़ा था. तुरंत ही मासूम को डॉक्टर के पास ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

नगर पालिका की लापरवाही बनी मौत की वजह

यह गड्ढा नगर पालिका द्वारा पानी निकासी के लिए खोदा गया था, लेकिन इसे न तो ढका गया और न ही कोई सुरक्षा उपाय किए गए. प्रशासन की इसी लापरवाही ने मासूम की जान ले ली. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

वहीं, इलाके के लोग भी प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित हैं. लोगों का कहना है कि अगर नगर पालिका पहले ही गड्ढे को सुरक्षित कर देती, तो यह हादसा नहीं होता. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर ली है.

नगर पालिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग

इस दर्दनाक हादसे के बाद लोग नगर पालिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर समय रहते लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में ऐसे और हादसे हो सकते हैं.

Advertisements
Advertisement