मध्य प्रदेश के रीवा जिले में इश्क में एक आशिक लुट कर कंगाल हो गया. प्रेमिका ने डायमंड, आईफोन, महंगी घड़ी, हैंडबैग, सैंडल और जमकर ऑनलाइन शॉपिंग की. 3 साल तक शादी का इंतजार किया, लेकिन प्रेमिका तब तक लगभग 80 लाख रुपए का नजराना लेकर पुराने प्रेमी से सगाई कर ली. प्रेमी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है और प्रेमिका पर खर्च किए गए कुल 80 लाख रुपए वापस मांगे हैं. इसमें 22 लाख रुपए नकद, आईफोन, महंगी घड़ी, फुटवेयर और पर्स शामिल हैं. विधिक सहायता के बाद पुलिस ने प्रेमिका पर धारा 420 का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है.
रीवा शहर के आजाद नगर निवासी विवेक शुक्ल को एक लड़की से इश्क हो गया दोनों का प्यार परवान चढ़ा. विवेक ने दिल खोल कर प्रेमिका पर खर्च करना शुरू कर दिया. महंगे होटल में डिनर, ऑनलाइन शॉपिंग के साथ ही लाखों रुपए गिफ्ट में देने का सिलसिला चल पड़ा. उसकी प्रेमिका ने खुद अपने लिए और अपनी बहनों के लिए खूब खरीददारी की, ऑनलाइन शॉपिंग करती और पेमेंट विवेक शुक्ल करता था. विवेक शुक्ल ने आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर 3 साल 6 महीने में उसकी प्रेमिका ने 45 लाख रुपए की शॉपिंग की.
प्रेमिका ने खर्च कराए 80 लाख
युवक ने पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. युवक ने प्रेमिका पर खर्च किए गए कुल 80 लाख रुपए वापस मांगे हैं. इसमें 22 लाख रुपए नकद, आईफोन, महंगी घड़ी, फुटवेयर और पर्स शामिल हैं. युवक ने रुपयों के ट्रांजेक्शन और गिफ्ट्स के बिल समेत मोबाइल कॉल की डिटेल भी पुलिस को दी है. उसने अपनी प्रेमिका को डायमंड की अंगूठी, आईफोन, हैंडबैग, चश्मे महंगी घड़ी, कपड़े और लाखों रुपए गिफ्ट में दिए.
दूसरे युवक के साथ कर ली सगाई
विवेक शुक्ला ने पुलिस को बताया कि लगभग 3 साल 6 महीने पहले उसकी मुलाकात उसकी प्रेमिका से हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुई, दोस्ती प्यार में बदल गई. परिवार ने शादी का वादा किया लेकिन अब धोखा देकर पुराने प्रेमी से सगाई कर ली है. उसका राजनीतिक घराने से संबंध है वो पूर्व विधायक राजकुमार उर्मालिया की भतीजी है, जबकि पिता पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके है.
प्रेमी ने दर्ज कराया केस
इस मामले में पुलिस भी कशमकश में थी कि आखिर इस पर धारा कौन सी लगाई जाए. आखिरकार पुलिस ने विधिक सहायता लेकर 420 का मामला दर्ज कर लिया है. प्रेमी ने पुलिस को बताया कि लगभग 80 लाख रुपए ऑनलाइन और महंगे गिफ्ट में उसने खर्च किए हैं. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की जिसमें शादी का झांसा देकर ठगी करना पाया गया. इस मामले की विधिक सहायता ली गई. इसके बाद प्रेमिका पर धारा 420 का मामला दर्ज किया गया. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.