मुरैना में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से 5 साल के मासूम की मौत; आरोपी फरार

शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग के कारण होने वाली घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का है, जहां एक शादी समारोह के दौरान की गई फायरिंग में पांच साल के मासूम गप्पू की दर्दनाक मौत हो गई. घटना जौरा इलाके में स्थित शिवहरे मैरिज होम की है.

Advertisement

पांच साल का मासूम गप्पू अपने माता-पिता के साथ मौसी की शादी में शामिल होने आया था. शादी का जश्न जोरों पर था, लेकिन तभी बारात के दौरान किसी ने फायरिंग शुरू कर दी. अचानक चली एक गोली गप्पू के सीने में जा लगी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और लहूलुहान हो गया. परिवार के लोग तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बचाने की कोशिश करने पर मिली धमकी

मासूम गप्पू के बाबा ने बताया कि जब फायरिंग हो रही थी तो उन्होंने आरोपियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन्हें धमकी दी और कहा कि ज्यादा बोले तो तुझे भी गोली मार देंगे. कुछ ही देर बाद गप्पू को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई.

आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी

इस घटना के बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को आरोपी बनाया है, लेकिन गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी अब भी फरार है. पुलिस ने कई जगह दबिश दी है और उसकी तलाश में लगातार जुटी हुई है.

CCTV फुटेज आया सामने

इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें गोली चलाने की पूरी घटना कैद हो गई है. पुलिस अब इस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

चंबल में नहीं रुक रही हर्ष फायरिंग

चंबल क्षेत्र में हर्ष फायरिंग के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. झूठी शान और दिखावे के कारण कई मासूम अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रशासन इस पर रोक लगाने में अब तक नाकाम साबित हुआ है. अब देखना होगा कि पुलिस मुख्य आरोपी को कब तक गिरफ्तार कर पाती है और इस मामले में क्या कड़ी कार्रवाई की जाती है.

Advertisements