सिंगरौली में सड़क हादसों में चार लोगों की गई जान : नलजल योजना के पाइप से टकराए बाइक सवारों की मौत, FIR की हुई मांग

सिंगरौली : जिले के विभिन्न स्थानों पर हुए सड़क हादसों में चार लोगों की जान चली गई है, जिनमें एक बुजुर्ग भी शामिल हैं. माड़ा थाना क्षेत्र के मुढ़ी गांव में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे रखे नलजल योजना के पाइप से टकरा गई, जिससे दो युवकों की मौत हो गई. वहीं, दुधमनिया में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई और एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा, देर रात कचनी में एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. इस तरह के सड़क हादसों में चार लोगों की असमय जान चली गई है.

Advertisement

 

सड़क किनारे रखे पाइप बने मौत का कारण

माड़ा के मुढ़ी गांव के पास सड़क किनारे रखे नलजल योजना के पाइप से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार युवक अभिनरेश सिंह गोंड़ (18) और राजपाल सिंह (20) बाइक से लंघाडोल जा रहे थे.मुढ़ी धनहरा गांव के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे रखे नलजल योजना के पाइपों से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक पाइप के ऊपर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

परिजनों ने इस हादसे के लिए नलजल योजना के संविदाकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, उनका कहना है कि सड़क के किनारे पाइप बेतरतीब तरीके से रखे गए थे. अगर पाइप नहीं रखे गए होते, तो उनके परिवार के सदस्य आज जिंदा होते. घटना के बाद, मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत किया.

 

बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

सरई थाना क्षेत्र के दुधमनिया में बुधवार की सुबह सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया गया कि दुधमनिया निवासी गंभीर प्रजापति (60) पैदल सड़क पर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बुजुर्ग सड़क पर गिर पड़े और सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर मारने वाला बाइक सवार भी घायल हुआ और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisements