हरदोई: कॉल रिसीव करते ही ब्लास्ट हुआ मोबाइल, घायल साले-बहनोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती

हरदोई: जिले में एक ताजा हादसा सामने आया है, जहां मोबाइल फोन ब्लास्ट होने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. यह घटना बुधवार को हुई, जब रामकिशोर और उसके साले अजीत नुमाइश देखने के बाद वापस लौट रहे थे.

Advertisement

मोबाइल कॉल रिसीव करते ही हुआ धमाका

बावन रोड पर पालीटेक्निक कॉलेज के पास बाइक सवार रामकिशोर ने जैसे ही मोबाइल से कॉल रिसीव किया, तेज धमाका हुआ. धमाके के बाद दोनों बाइक से गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

मेडिकल कॉलेज में इलाज और भीड़ का उमड़ना

राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों युवकों को मेडिकल कॉलेज हरदोई में भर्ती कराया गया. मोबाइल ब्लास्ट होने की खबर से वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। फिलहाल, दोनों युवकों का इलाज जारी है.

Advertisements