हरदोई : जिले पिहानी थाना क्षेत्र में एक चौकीदार को शराब पीने से मना करना मंहगा पड़ गया, होमगार्ड ने उसकी कैंची से नाक काट दी. घायल चौकीदार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
बलवीर थाने में चौकीदार है, बुधवार को वह अपने बेटे नंदलाल के साथ संतराहा से गांव लौट रहा था, आरोप है कि बस से उतरने के बाद होमगार्ड चंद्रसेन ने उसे शराब लाने को रुपए दिए. बलवीर ने शराब ला दी, लेकिन भूखा होने के कारण पीने से मना कर दिया.
चंद्रसेन ने बलवीर पर शराब पीने के लिए दबाव डाला, पर बलवीर ने इनकार कर दिया. जिससे दोनों में बहस शुरू हो गई, गुस्से में आकर होमगार्ड चंद्रसेन ने पास की पंचर की दुकान से कैंची उठाई और बलवीर की नाक काट दी. घायल बलवीर सड़क पर गिर गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने घायल चौकीदार को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी पहुंचाया.
जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया. पीड़ित बलवीर ने बताया कि वह पिहानी थाने में चौकीदार है और आरोपी चंद्रसेन होमगार्ड है. वहीं घटना कारित करने के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.