जबलपुर: फाइव स्टार होटल में शादी, महिला का जेवर से भरा बैग हुआ चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Madhya Pradesh: जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र स्थित दत्त रेसिडेंसी होटल के रूम में रुकी महिला के बैग से जेवर चोरी हो गए. महिला अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए आई थी और सोमवार को हल्दी कार्यक्रम था.

Advertisement

सीएसपी सोनू कुर्मी ने बताया कि महिला ने परिजनों को जेवर चोरी होने की जानकारी दी और फिर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. महिला ने बहन के ड्राइवर पर जेवर चोरी करने का संदेह जताया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश झांसी निवासी योगिता सिंह गहलोत उम्र 45 वर्ष ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि शहडोल धनपुरी में उसका मायका है.वह अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए जबलपुर आई थी।यहां होटल दत्त रेसिडेंसी में शादी का कार्यक्रम था.

वह कमरा नंबर-410 में रुकी थी और उसके रूम में उसके भाई राजेश कश्यप व अभिषेक राजपूत भी ठहरे थे. हल्दी की रस्म में शामिल होने के लिए वह होटल की चौथी मंजिल पर गई थीं. वापस लौटीं तो देखा कि ट्रॉली बैग में रखा हार, पायल व कान के बाले गायब थे. इस बात की जानकारी महिला ने अपने पति और भाई को दी. उसके बाद होटल के सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो उसकी बहन का ड्राइवर सोनू एवं अली उसके कमरे की तरफ आते हुए नजर आ रहे हैं. महिला ने दोनों पर जेवर चोरी करने का शक जताया है. मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

 

Advertisements