समस्तीपुर SP अशोक मिश्रा ने रोसड़ा DSP कार्यालय का किए निरीक्षण, कांडों की ली जानकारी

समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय का बुधवार की देर शाम एसपी अशोक मिश्रा ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एसडीपीपीओ कार्यालय के साथ-साथ अनुमंडलाधिन थानों के कांडों से संबंधित आवश्यक कागजातों की भी जांच की. वहीं इस निरीक्षण के दौरान गोपनीय शाखा की फाइलों के रख-रखाव व निष्पादित फाइलों का गहन निरीक्षण किया. वहीं मौके पर मौजूद अधिकारियों को कांडों के तत्वरित निष्पादन व अनुसंधान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया.

करीब घंटे भर तक फाइलों का गहन अध्ययन कर अलग-अलग थानों के गंभीर मामलों के संबंध में आवश्यक आदेश दिया. इस दौरान एसपी अशोक मिश्रा ने सीमावर्ती क्षेत्र के स्थिति व अपराध के के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने लंबित कांडों के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया. एसपी ने एसडीपीओ को आवश्यक निर्देश दिया, जिसमें अभिलेखों की सुरक्षा व कार्यो के निष्पादन पर अधिक जोर दिया. वहीं आगामी होली पर्व लेकर क्षेत्रों में पैनी नजर बनाए रखने का भी निर्देश दिया। होली को लेकर क्षेत्र के शराब धंधेबाज को चिन्हित कर उसकी गतिविधियों पर नजर रखने की भी शख्त हिदायत दी.

एसपी ने कहा कि वार्षिक निरीक्षण के तहत एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान संचिकाओं का रखरखाव व अभिलेखों का संधारण संतोषजनक पाया गया. इससे यह प्रतीत होता हैं कि सीडीपीओ लगातार मेहनत कर रही हैं कुछ कमी हैं जिसे दूर करने का निर्देश दिया गया है।वहीं कई अन्य बिंदुओं पर एसडीपीओ को निर्देश दिए गए. इस दौरान मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी रिशिता स्नेह , रोसड़ा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Advertisements
Advertisement