सोनभद्र : प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बस चालक समेत 3 श्रद्धालु घायल हो गए.
गुरुवार की सुबह पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा बीजपुर मार्ग पर यह हादसा हुआ. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से 42 यात्रियों का दल महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गया था. स्नान करके लौटते समय उनकी बस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी.
बस चालक उमेश सागर, नामदेव निवासी कटनी और नीरज कुमार निवासी छिंदवाड़ा इस हादसे में घायल हो गए अन्य श्रद्धालुओं को भी हल्की चोटें आई हैं. घायलों को हिंडाल्को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यातायात बाधित
हादसे के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से एक किनारे कराकर यातायात बहाल कराया.
ट्रक चालक फरार
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि टक्कर मारने के बाद ट्रक का चालक भागने लगा, जिसे उन्होंने दौड़ा कर पकड़ लिया. लेकिन ट्रक के दूसरे चालक ने बीच बचाव कर उसे छुड़ाया और वह जंगल में भाग गया. यात्रियों ने आरोप लगाया कि ट्रक चला रहा युवक नाबालिग था और उसके पास वैध लाइसेंस भी नहीं था.
प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे में बस पर सवार कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं, बाकी सभी यात्री बाल-बाल बच गए हैं. उन्हें अन्य माध्यम से आगे के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.