सुल्तानपुर : सुल्तानपुर में गोलाघाट-टेढ़ुई फोरलेन के निर्माण की राह अब साफ हो गई है. दो साल की प्रतीक्षा के बाद केंद्र के वन विभाग ने पेड़ काटने की अनुमति दे दी है, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी ने निर्माण की तैयारी पूरी कर ली है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज से 67.39 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन निर्माण कार्य शुरू होगा.
लगभग दो साल पहले गोलाघाट से टेढ़ुई तक तीन किलोमीटर से कम मार्ग को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था. पिछले साल शासन ने स्वीकृति दी, लेकिन भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में अड़चन आई.अब पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड की पैरवी के बाद भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है और सड़क के किनारे स्थित 695 पेड़ों को काटने की अनुमति भी मिल चुकी है.
पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार के अनुसार, निर्माण कार्य के साथ ही भूमि मुआवजा वितरण और अन्य कार्य भी साथ-साथ चलेंगे. इस परियोजना में वन विभाग, विद्युत वितरण और मुआवजा वितरण का खर्च भी शामिल है.