इटावा में तेजस एक्सप्रेस से गिरकर यात्री की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

इटावा: इटावा के रामनगर फाटक के पास दोपहर 12:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें अग्रतला से आनंद बिहार टर्मिनल जा रही तेजस एक्सप्रेस से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई.

यह हादसा रामनगर फाटक के निकट खंभा संख्या 1157/21 के पास हुआ. ट्रेन के ड्राइवर ने इस घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष शैलेष निगम के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम में उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह, आरक्षी अनुज यादव और हरिनाथ सिंह शामिल थे.

मृतक की जानकारी:
मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष है. उसके दाहिने हाथ पर अंग्रेजी और हिंदी में संतोष या सर्वेश कुमार नाम गुदा हुआ है. मृतक ने हरे रंग का लोअर, सफेद शर्ट, मैरून जैकेट और धारीदार मफलर पहन रखा था. दुर्भाग्यवश, मृतक के पास से कोई टिकट या पहचान पत्र नहीं मिला है.

पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. अब पुलिस सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है.जीआरपी थानाध्यक्ष शैलेष निगम ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

 

Advertisements
Advertisement