Bihar: सुपौल में एक घंटे के अंदर पुलिस ने किया लूटकांड का पर्दाफाश, दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

सुपौल: लूट की घटना को अंजाम देने के महज एक घंटा के अंदर पीड़ित प्रवीण कुमार के लूट गए रुपए तथा मोबाइल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लेना जदिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि है. उक्त बातें त्रिवेणीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार ने गुरुवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही.

Advertisement

घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को 3.30 बजे के करीब त्रिमूर्ति सीड्स (मकई बीज) कंपनी में कार्यरत त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के परसाही निवासी प्रवीण कुमार जो बलुआ बाजार से अपना कार्य संपन्न कर रानीपट्टी नहर के रास्ते त्रिवेणीगंज लौट रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों के द्वारा ओवरटेक कर पहले तो आगे से रोक लिया गया, बाद में देसी कट्टा सटाकर प्रवीण से 7 हजार रुपया तथा उनका मोबाइल लूट लिया गया. प्रवीण के द्वारा घटना की जानकारी जदिया थाना को दी गई.

सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन के द्वारा विपरीत दिशा से अपराधियों को पीछा किया गया. जबकि भागने वाली वाली दिशा से गश्ती कर रही गाड़ी को भेजा गया. इस दौरान थानाध्यक्ष के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी घटना की जानकारी दे दी गई. अपराधी के द्वारा भी पुलिस को चकमा देने के खयाल से भाग रहे दिशा को बदल कर विपरीत दिशा में भागने का प्रयास किया गया. इसी दौरान प्रवीण कुमार के द्वारा मानगंज पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर एक की ओर भाग रहे अपराधी की पहचान कर लिया गया. जहां स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से प्रभारी थानाध्यक्ष सदाम हुसैन के द्वारा दो अपराधियों को तो दबोच लिया गया, किंतु एक अपराधी भागने में सफल रहा. पकड़े गए अपराधियों के पास से प्रवीण के लूट गए पैसे तथा मोबाइल बरामद कर लिया गया तथा लूट की घटना में शामिल मोटरसाइकिल के साथ अपराधियों को थाना लाया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि तीसरे अपराधियों की भी पहचान कर ली गई है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

घटना में प्रभारी थानाध्यक्ष के साथ थाना में पदस्थापित एसआई रिंकी कुमारी, प्रमोद कुमार मौआर, दशरथ चौहान के साथ सशस्त्र पुलिस बल भी शामिल थे. मामले को लेकर गिरफ्तार किए गए अपराधियों के विरुद्ध जदिया थाना कांड संख्या 28/25 में एक मामला दर्ज कर दोनों अपराधियों को सुपौल न्यायालय भेजा गया है.

Advertisements