सुल्तानपुर : लोको चालक संगठन ने अपनी मांगों को लेकर 24 घंटे का उपवास किया शुरू, यात्रा भत्ता बढ़ाने की मांग

 

Advertisement

सुल्तानपुर: जिले में अखिल भारतीय लोको चालक संगठन (एआईएलआरएसए) के सदस्यों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 24 घंटे का उपवास शुरू किया है. यह उपवास 20 फरवरी रात 8 बजे से लेकर 21 फरवरी रात 8 बजे तक चलेगा. रेलकर्मियों की प्रमुख मांगों में यात्रा भत्ते में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी, 70 प्रतिशत किलोमीटर भत्ते को मुक्त करना, और लोको चालकों के लिए 8 घंटे की सेवा अवधि का अधिकार शामिल हैं.

संगठन ने रेल संचालन में संसाधनों की कमी को दूर करने की भी मांग रखी है. इसके अलावा, रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 133(2) के तहत विश्राम अवधि बढ़ाने की मांग भी की गई है. कर्मचारियों ने एक चालक प्रणाली को समाप्त करने और निगरानी कैमरों के जरिए चालकों पर बनाए जा रहे मानसिक दबाव को खत्म करने की भी मांग की है.

 

संगठन ने नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की भी मांग की है. संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण और अनुशासित रहेगा, लेकिन अगर प्रशासन ने जल्दी समाधान नहीं निकाला तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा. शाखा अध्यक्ष अशोक कुमार और सचिव पी. के. शर्मा के अनुसार, ये सभी मांगें रेलकर्मियों की स्थिति सुधारने और उनके कार्य में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण हैं.

Advertisements