Rape Accused Tehsildar: दुष्कर्म आरोपी तहसीलदार पर एसपी ने घोषित किया 5000 इनाम, रेप पीड़िता बोली, हम देंगे 50,000

Rape Accused Tehsildar: ग्वालियर जिले में रेप के आरोप में फरार एक तहसीलदार पर एसपी ने 5000 रुपए का इनाम घोषित किया है. पीड़ित महिला ने आरोपी तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर शादी का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न करने का केस दर्ज कराया है, लेकिन शिकायत के बाद फरार चल रहे पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है.

Advertisement

MP के इस तहसीलदार के नाम दर्ज हैं 17 आपराधिक मामले, जिस पर अब एक महिला ने लगाए हैं यौन शोषण के आरोप?

एसपी ने फरार तहसीलदार पर इनाम घोषित किया

फरार तहसीलदार की गिरफ्तारी के लिए ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बुधवार को 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने बताया कि शत्रुघ्न सिंह चौहान पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया है और अब उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

तहसीलदार की गिरफ्तारी पर 50 हजार देगी पीड़िता

उधर, रेप पीड़िता ने कहा है कि आरोपी शत्रुघ्न सिंह को गिरफ्तार कराने वाले को वो 50 हजार रुपए का इनाम देगी. पीड़िता का कहना है कि आरोपी के गिरफ्तारी के लिए चाहे उसे अपना घर ही क्यों न बेचना पड़े, वह 50 हजार रुपए इनाम देगी. हालांकि एसपी कार्यालय से इनाम की घोषणा होने के बाद अब तहसीलदार गिरफ्तारी के बादल मंडरा रहे हैं.

कोर्ट पहले ही खारिज कर चुकी है तहसीलदार की जमानत याचिका

गौरतलब है सोमवार को उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने रेप आरोपी तहसीलदार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. इससे पहले जिला कोर्ट भी तहसीलदार की जमानत याचिका को खारिज कर चुकी है. कोर्ट में पीड़िता के वकील ने तहसीलदार की 4 पत्नी होने और उसके आपराधिक रिकॉर्ड को पेश करते हुए जमानत का विरोध किया था.

‘पुलिस पांच हजार रुपए इनाम देगी और मैं उसे 50 हजार रुपए दूंगी’

आरोपी तहसीलदार पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित होने का पता चलने पर दुष्कर्म पीड़िता ने भी घोषणा की है कि रेप आरोपी तहसीलदार की तत्काल गिरफ्तारी के लिए वह 50 हजार इनाम देगी, चाहें इसके लिए उसे अपना मकान भी क्यों ने बेचना पड़े. पीड़िता ने कहा, पुलिस पांच हजार रुपए इनाम देगी और मैं उसे 50 हजार रुपए दूंगी.

Advertisements