पहले दिखा सांपों का झुंड, फिर खुदाई में मिला शिवलिंग… दर्शन-पूजन के लिए हापुड़ के गांव में उमड़े लोग 

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई. शिवलिंग के दर्शन करने के लिए आसपास के इलाकों से लोग पहुंचने लगे. देखते ही देखते मौके पर लोगों का तांता लग गया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी वहां पहुंच गई. ग्रामीणों का कहना है कि महाशिवरात्रि से पहले शिवलिंग का मिलना शुभ संकेत है.

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र का है, जहां गांव रसूलपुर के जंगलों में खुदाई के दौरान एक शिवलिंग मिला है. इससे पहले इस जगह पर सांपों का एक झुंड देखा गया था, जिसके बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होनी शुरू हो गईं. इसी बीच सर्प वाली जगह की खुदाई की गई तो वहां से करीब एक फीट का शिवलिंग मिला.

गांव में खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने की खबर जंगल में आग की तरह से फैल गई. घर-घर से लोग शिवलिंग की पूजा करने के लिए उमड़ पड़े. दूसरे इलाकों से भी श्रद्धालु आकर शिवलिंग की पूजा अर्चना और दुग्धाभिषेक करने लगे.

मामले में बाबूगढ़ के रसूलपुर गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह अपनी दिनचर्या पर निकले थे. तभी उन्होंने गांव में एक जगह जमीन पर सांपों का झुंड देखा. इसकी जानकारी उन्होंने ग्रामीणों को दी तो काफी संख्या में इकट्ठे हुए ग्रामीणों ने वहां से सांपों को हटाने के बाद जमीन के अंदर खुदाई करनी शुरू कर दी.

राजेंद्र सिंह ने बताया की खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से एक शिवलिंग मिला. शिवलिंग मिलने के बाद से पूजा-अर्चना के लिए काफी संख्या में लोग आने शुरू हो गए. सूचना पुलिस को दी गई तो एक टीम जांच-पड़ताल के लिए आई. फिलहाल, घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि एक खेत की खुदाई के दौरान शिवलिंग मिला है, उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई, जांच की जा रही है. शांति-व्यवस्था कायम है. लोग आ-जा रहे हैं.

Advertisements