हमें धक्के मारकर निकलवाया था, आज ना वो मुख्यमंत्री…’, दिल्ली के मंत्री सिरसा ने केजरीवाल पर साधा निशाना  

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार के कार्यकाल का आगाज हो गया है. दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित विकसित दिल्ली शपथ समारोह में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ छह मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. दिल्ली की नई सरकार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा भी मंत्री बने हैं. सिरसा ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार के समय बीजेपी विधायकों के साथ हुए व्यवहार को याद करते हुए कहा है कि सृष्टि में बहुत ताकत है.

Advertisement

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सिरसा ने कहा कि ये एक जिम्मेवारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित दिल्ली के सपने को साकार करना इस टीम की जिम्मेदारी है और उस टीम में काम करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि ये एक बहुत बड़ा कर्तव्य है. हमें दिल्ली को एक बार फिर से खुशहाल दिल्ली, नई दिल्ली, साफ दिल्ली, साफ जल, साफ हवा वाली दिल्ली बनाना है और यमुना जी को साफ करना है. आम आदमी पार्टी को लेकर एक सवाल पर सिरसा ने कहा कि मुझे याद याद है कि उन्होंने हमें बेइज्जत करके, धक्के मारकर विधानसभा से निकलवाया था.

उन्होंने कहा कि तब हमें मार्शल उठाकर लेकर गए थे और बड़े अपशब्द बोले थे. सिरसा ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि आज न वो स्पीकर रहे, ना वो मुख्यमंत्री रहे, ना वो मंत्री रहे, ना वो उपमुख्यमंत्री रहे. मैं ये मानता हूं कि सृष्टि में बहुत ताकत है और सृष्टि के सामने सबको सिर झुकाना चाहिए. मनजिंदर सिंह सिरसा आम आदमी पार्टी की सरकार के समय बीजेपी के विधायकों को कई बार मार्शल बुलाकर बाहर भिजवाए जाने का जिक्र कर रहे थे. गौरतलब है कि पिछली विधानसभा में बीजेपी के आठ विधायक निर्वाचित होकर दिल्ली विधानसभा पहुंचे थे.

पिछली सरकार के कार्यकाल में ऐसा कई बार हुआ जब बीजेपी विधायकों को विधानसभा से बाहर भेजने के लिए मार्शलों का इस्तेमाल किया गया. सोशल मीडिया पर एक फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें मार्शल पिछली विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता रहे विजेंद्र गुप्ता को उठाकर बाहर ले जाते दिख रहे हैं. अब यही विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विधानसभा के स्पीकर होंगे. बीजेपी ने स्पीकर के लिए विजेंद्र गुप्ता और डिप्टी स्पीकर के लिए मोहन सिंह बिष्ट के नाम का ऐलान कर दिया है.

Advertisements