बहराइच : यूपी के बहराइच जिले के सुजौली थाना परिसर में महाशिवरात्रि महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) हरिलाल कनौजिया ने की, जबकि संचालन थानाध्यक्ष हरीश सिंह ने किया. इस बैठक में क्षेत्र के कई सम्मानित व्यक्ति और पत्रकार भी मौजूद रहे.
सीओ हरिलाल कनौजिया ने कहा कि सभी लोग शांति और भाईचारे के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाएं. वहीं थानाध्यक्ष हरीश सिंह ने जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों से अपील की कि वे त्यौहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने में पुलिस का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पुलिस की निगरानी में महाशिवरात्रि शिव बारात निकाली जाएगी, और हुड़दंग करने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा.
बैठक के बाद, क्षेत्र के डीजे संचालकों के साथ भी एक बैठक की गई, जिसमें उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. इस दौरान ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि केशव राम चौहान, भाजपा नेता प्रमोद आर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय मौर्य, और अन्य समाजसेवी उपस्थित थे.