कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में आज सुबह एक खंडहर में युवक और युवती के शव फांसी के फंदे से लटके मिले. इस घटना के सामने आते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों को जब इस घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया.घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. जांच में पाया गया कि शव कई दिनों पुराने हैं, क्योंकि वहां से तेज दुर्गंध आ रही थी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शवों की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों की मौत एक हफ्ते से ज्यादा समय पहले हो चुकी है.
पहचान अब तक नहीं हो सकी
फिलहाल, युवक और युवती की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि, ग्रामीणों में यह चर्चा है कि दोनों प्रेमी युगल थे और संभवतः परिवार के विरोध या किसी अन्य कारण से उन्होंने आत्महत्या कर ली होगी. पुलिस आसपास के गांवों में उनके बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
कैसे हुई घटना, बड़ा सवाल
यह घटना सजेती थाना क्षेत्र के दुहरू गांव में हुई, जहां शिवकरण भदौरिया का एक पुराना मकान था, जो अब खंडहर में तब्दील हो चुका है. वहां कोई आता-जाता नहीं था, इसलिए युवक-युवती का वहां पहुंचकर आत्महत्या करना संदेह पैदा कर रहा है.
ग्रामीणों को ऐसे मिली जानकारी
आज सुबह जब एक ग्रामीण खेत की ओर जा रहा था, तो उसे वहां से तेज बदबू आई. जब उसने जाकर देखा, तो खंडहर में युवक और युवती के शव लटके हुए थे. उसने तुरंत गांव के प्रधान को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया.
कैसा था पहनावा?
मृतक युवक ने काली टी-शर्ट और जींस पहन रखी थी, जबकि युवती पीले रंग की सलवार-कुर्ता और सफेद-काले रंग का स्वेटर पहने हुए थी.
पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के गांवों में युवक-युवती की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल, गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. ग्रामीण यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर दोनों खंडहर तक कैसे पहुंचे और क्या कारण रहा कि उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया.