Left Banner
Right Banner

मऊगंज: छह महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार, रेप मामले में पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई

मऊगंज के हनुमना थाना पुलिस ने रेप के एक मामले में छह महीने से फरार चल रहे आरोपी कृपाशंकर मिश्रा (53) को गिरफ्तार किया है. आरोपी मिसिरगवा का निवासी है और 8 अगस्त 2024 को पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस से बचता फिर रहा था.

पुलिस ने लंबे समय से आरोपी की तलाश की, लेकिन वह लगातार ठिकाने बदल रहा था. आखिरकार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ के बाद उसका मेमोरेंडम कथन दर्ज किया गया है.

 

इस गिरफ्तारी में हनुमना थाना प्रभारी अनिल काकड़े, उपनिरीक्षक यूबी सिंह, पार्वती देवी, इंद्रेश पांडेय और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही. पुलिस ने पुख्ता सबूत जुटाए हैं और अब आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी से पीड़िता और उसके परिवार को राहत मिली है. पुलिस ने कहा है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि कानून से बचने की कोशिश करने वाले अपराधियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा.

 

 

Advertisements
Advertisement