‘मुझे माफ़ कर दो’… लिखकर पंचायत सहायिका ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, मामले में जुटी पुलिस

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बिरनई स्थित पंचायत भवन में पंचायत सहायिका शिखा द्विवेदी पुत्री स्वर्गीय रामानंद ने दोपहर लगभग 3:00 बजे कमरे के अंदर कुंडा लगाकर छत में लगे पंखे मे दुपट्टा के सहारे फांसी लगा लिया. वहां पर मौजूद अन्य कर्मी द्वारा काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर उसने आवाज लगाई जब आवाज अंदर से नहीं आई तो उसने खिड़की से झांक कर देखा तो पंचायत सहायिका शिखा त्रिवेदी फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था.

Advertisement

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्रीकांत उत्तम की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहारे दीवाल तथा खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया परिजनों की मौजूदगी में शव को पंखे से उतार उतार कर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. मृतका सात बहनें थी जिस पर चार बहनों की शादी पूर्व में हो चुकी थी. मृतका छठवें नंबर की बहन थीं पिता की मृत्यु कुछ वर्षों पूर्व हो चुकी है मावा तथा दो अन्य बहनों के साथ जीवन यापन कर रही थी विगत दो वर्षों से पंचायत सहायिका पद ग्राम सभा रनूपुर में पर कार्यरत थीं.

मृतका के पास से एक मोबाइल तथा सुसाइड नोट मिला पुलिस के अनुसार उपरोक्त सुसाइड नोट पर सभी परिजनों व रिश्तेदारों से माफी मांगने की बात लिखकर सहायिका ने आत्महत्या किया है थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया मृतका के बहनोई अनुज कुमार तिवारी निवासी ग्राम दीपापुर थाना नरवल कानपुर नगर की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है. पुलिस ने मृतका का मोबाइल व सुसाइड नोट कब्जे में लिया गया है. सुसाइड नोट की जांच तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements