यूपी के शाहजहांपुर में इंस्टाग्राम के चक्कर में एक युवती की शादी टूट गई. दूल्हे का कहना है कि युवती इंस्टाग्राम पर रील बनाकर डालती रहती है. सोशल मीडिया पर उसके ज्यादा एक्टिव रहने के कारण शादी से इनकार किया है. वहीं, युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि शादी में कार मांगी गई थी, नहीं देने पर शादी तोड़ दी गई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
दुल्हन ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो पोस्ट कर पुलिस से मदद मांगी है, जिसमें उसने आरोप लगाते हुए कहा कि दूल्हा स्विफ्ट डिजायर कार की मांग कर रहा है, जिसको देने की हमारी हैसियत नहीं है, इसलिए शादी तोड़ी गई.
दरअसल, शाहजहांपुर के थाना कांट क्षेत्र की रहने वाली दुल्हन ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह कहती है कि उसकी शादी 16 फरवरी को उन्नाव जिले के रहने वाले लड़के के साथ होनी थी. जैसे-तैसे खेत गिरवी रखकर परिवार वालों ने शादी की व्यवस्था पूरी की. लेकिन ऐन मौके पर लड़के ने स्विफ्ट डिजायर कार की मांग कर दी और नहीं मिलने पर शादी से इनकार कर दिया. जिसके चलते अब पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
एफआईआर में लड़की पक्ष ने बताया कि 10 अगस्त 2024 को सगाई और गोद भराई की रस्म हुई. ये कार्यक्रम उन्नाव जिले के मंदिर में संपन्न हुआ. इसके बाद लड़की वालों ने शादी का इंतजाम किया. मैरिज लॉन आदि सब बुक हो गया. 16 फरवरी को शादी होनी थी, लेकिन 15 फरवरी को दूल्हे ने फोन करके शादी से इनकार कर दिया. जिस पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया.
शाहजहांपुर पुलिस के अधिकारी ने फोन पर बात करते हुए बताया कि दारोगा विक्रम सिंह इस मामले की विवेचना कर रहे हैं. विवेचना के दौरान लड़के पक्ष से बात होने पर बताया गया कि रिश्ता तय होने के बाद भी लड़की इंस्टाग्राम पर रील बनाकर डालती थी. इस रील पर लोगों के तरह-तरह के कॉमेंट्स आते थे, जिसको लेकर लड़के ने लड़की को कई बार मना किया मगर वह नहीं मानी. आखिर में लड़के ने शादी से इनकार किया. फिलहाल, जांच की जा रही है. दोनों पक्षों के बयान लिए गए हैं.