Madhya Pradesh: मैहर में श्रद्धालुओं से अवैध वसूली: होटल में कमरा और वीआईपी दर्शन के नाम पर ठगी, 9 दलालों पर कार्रवाई

 

Advertisement

सतना: मैहर में मां शारदा मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. प्रशासन ने 9 दलालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.

मैहर महाकुंभ के दौरान मंदिर में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, कुछ होटल संचालक और दलाल बढ़ती भीड़ का फायदा उठा रहे थे. ये लोग होटल में कमरा दिलाने और वीआईपी दर्शन के नाम पर यात्रियों से अधिक पैसे वसूल रहे थे.

मामला तब उजागर हुआ जब रायपुर से आए एक श्रद्धालु ने अपर कलेक्टर से शिकायत की.श्रद्धालु को एक व्यक्ति ने भीड़ की वजह से सभी होटल फुल होने का बहाना बनाया। उसने मैहर वार्ड क्रमांक 1 उदयपुर में होटल में कमरा दिलाने के नाम पर 3,500 रुपए ले लिए.

कलेक्टर रानी बाटड ने मामले का संज्ञान लेकर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने होटल शिव विराज को सील कर दिया.

आरोपी शिव पांडे, लव पटेल, मनोज बेलदार, विपिन चौधरी, मोहम्मद इरफान, राकेश पटेल, अनुज सोनकिया, शिवम रजक और रियाज मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Advertisements