सतना: वन नेशन- वन इलेक्शन पर विजयवर्गीय का छात्रों से संवाद: कहा- 6 महीने चुनाव और साढ़े 4 साल विकास कार्य होने चाहिए

 

Advertisement

Madhya Pradesh: सतना एकेएस विश्वविद्यालय में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने वन नेशन वन इलेक्शन की अवधारणा पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि, इस विषय पर गठित कमेटी के अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद थे. कमेटी में चीफ जस्टिस, मुख्य सचिव, आईएएस और आईपीएस अधिकारी शामिल थे.

विजयवर्गीय ने कहा कि, प्रजातंत्र की सफलता के लिए जनता की भूमिका सिर्फ वोट डालने तक सीमित नहीं होनी चाहिए. देश को जब भी आवश्यकता हो, जनता की राय ली जानी चाहिए.उन्होंने संविधान का जिक्र करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संसद को संविधान में संशोधन का अधिकार दिया है.

मंत्री ने सुझाव दिया कि, 6 महीने चुनाव और साढ़े 4 साल विकास कार्य होने चाहिए. कार्यक्रम में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, महापौर योगेश ताम्रकार, विश्वविद्यालय के चांसलर बी.पी. सोनी, कुलपति प्रो. बी.ए. चोपड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष भगवती पांडेय और जिला पंचायत की अध्यक्ष सुष्मिता सिंह उपस्थित रहे.

Advertisements